एक समय था जब हम टीवी और सिनेमाघरों में फिल्म को देखने जाया करते थे,लेकिन आज के समय में हम इंटरनेट पर ज्यादा निर्भर रहते हैं आज हमारे लिए एंटरटेनमेंट का सबसे पसंदीदा प्लेटफार्म बन चुका है आज हमें कोई भी मूवी देखनी हो या फिर कोई भी Web Series हो | आज इंटरनेट पर यह सभी उपलब्ध है जब भी हम इंटरनेट पर एंटरटेनमेंट की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में सिर्फ और सिर्फ यूट्यूब के बारे में ही ख्याल आता है लेकिन बीते कुछ सालों में NetFlix में भी लोगों के बीच में एक अच्छी पहचान है इसलिए हम आपको पोस्ट के माध्यम से Netflix Kya Hai ? के बारे में बताने जा रहे हैं |
आज अगर हमें कोई भी नहीं Web Series को देखना होता है तो हम नेट NetFlix का ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन बहुत से लोगों को इसके बारे में अभी तक पता नहीं है |
अगर आपको इंटरनेट पर Movies और Web Series को देखना पसंद है तो आपको NetFlix को जरुर डाउनलोड कर लेना चाहिए | अगर आपको NetFlix पर Account बनाना नहीं आता है तो हम आपको इस पोस्ट में यह भी बताएंगे और यदि आप इसे कैसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं अगर बात की जांच यूट्यूब के बाद में सबसे ज्यादा वीडियो देखने की तो बाहर NetFlix पर ही देखे जाते हैं |
Telegram Kya Hai ? कैसे इस्तेमाल करें |
Netflix Kya Hai ?
अगर आपको इस कंपनी के बारे में सरल भाषा में बताया जाए तो यह एक Online Video Stream Website है जो कि पूरी दुनिया भर के सभी देशों में काम कर रही है हाल ही में इसकी सेवाओं को भारत में भी शुरू किया गया है यह वेबसाइट यू-ट्यूब से बिल्कुल अलग है यहां पर आपको सिर्फ अच्छे वीडियो जी देखने को मिलेंगे जबकि यूट्यूब पर आपको हट जा कर मिल जाते हैं |
आप NetFlix को फ्री में इस्तेमाल नहीं कर सकते इसके लिए आपको एक Scriptionको खरीदने की जरूरत होती है कंपनी अलग-अलग तरह के Scription Pack देती है अपने सेवाओं के हिसाब से आप अपने हिसाब से इन्हीं में से किसी एक Pack को खरीद सकते हैं |
Kaise Download Kare NetFlix
अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसे डाउनलोड करे सकते है NetFlix को डाउनलोड करना बहुत सरल है आपको इसका App प्ले स्टोर पर मिल जायगा |
- गूगल प्ले स्टोर से आप इसे डाउनलोड कर सकते है |
- डाउनलोड करने के बाद में अपने मोबाइल नंबर से SignUp कर सकते है |
- Verify होने के बाद आप NetFlix को इस्तेमला कर सकते है |
Conclusion
अगर आप HD Video Stream देखना चाहते है तो आपको NetFlix के Pack को ले सकते है हमें उम्मीद है की इस पोस्ट के बाद में आपको Netflix Kya Hai ? इस सवाल का जबाब मिल गया होगा | इस पोस्ट के संबधित कोई सवाल है तो आप हमें निचे कमेंट में बता सकते है |